रवीश की रिपोर्ट : भारत-पाक रिश्तों में मोहब्बत भी नफ़रत भी

  • 13:42
  • प्रकाशित: मार्च 01, 2019
विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान लौट आए हैं. लेकिन उनके साथ बहुत सारी यादें भी लौट आई हैं. बहुत सारे लोगों को कैप्टन सौरभ कालिया की याद आ रही है जिनके साथ 20 बरस पहले करगिल के दौरान भयावह बेरहमी भरा बरताव किया गया. उनके पिता अंतरराष्ट्रीय कोर्ट तक लड़ते रहे. किसी को सज़ा नहीं मिली. सेना के लोग अब भी अपने उस अफ़सर को याद करते हैं.

संबंधित वीडियो