पाकिस्तानी विमानों द्वारा भारतीय वायुसीमा के उल्लंघन के दौरान अदम्य वीरता का प्रदर्शन करने वाले विंग कमांडर अभिनंदन के शुक्रवार रात को पाकिस्तान से स्वदेश वापस लौट आने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विभिन्न दलों के नेताओं ने प्रसन्नता जताते हुए इस जांबाज पायलट को भारतीयों के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभिनंदन की वापसी का स्वागत करते हुए ट्वीट में कहा, ‘‘विंग कमांडर अभिनंदन आपका घर में स्वागत है. राष्ट्र को आपके अदम्य साहस पर गर्व है. हमारे सशस्त्र बल देश के 130 करोड़ भारतीयों के लिये प्रेरणा का स्रोत हैं.’’