देश भर में गणेश चतुर्थी से गणेशोत्सव की शुरुआत हो गई है. मुंबई में इस त्योहार की छटा देखने लायक रहती है. हर बार की तरह इस बार भी मुंबई में लालबाग के राजा गणेश प्रतिमा पर पहले दिन भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली.यहां लोग अपने परिजनों के बप्पा के दर्शन के लिए इकट्ठा हुए. सिर्फ मुंबई ही नहीं बल्कि पूरे महाराष्ट्र में बप्पा के अलग-अलग रुप और अलग अलग अंदाज देखने को मिले.