देश में कोरोनावायरस के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 89 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं. एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि स्थिति 6 महीने पहले जैसी हो गई है. हालांकि, मामलों की रफ्तार तेज हो गई है. लापरवाही बढ़ी है और कुछ ऐसे वेरिएंट आ गए हैं, जो तेजी से फैलते हैं, इस वजह से मामलों में उछाल आया है.