Optimism Bias: रूस से लेकर यूक्रेन तक..इजरायल से लेकर ईरान तक..दुनिया के कई देशों में युद्ध छिड़ा हुआ है. ये हालात धीरे-धीरे और गंभीर होते जा रहे हैं. नौबत यहां तक आ गई है कि कुछ देश परमाणु हमले की भी धमकी दे रहे हैं. ऐसे हालात में पूरी दुनिभा भर में एक डर का माहौल है, कई देश अभी से वर्ल्ड वॉर की तैयारी करने में जुट गए हैं. अगर विश्व युद्ध छिड़ता है तो किस तरह के हालात पैदा हो सकते हैं और उनसे किस तरह से निपटना है इसकी तैयारियां की जा रही हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी देश हैं जो इससे पूरी तरह बेखौफ हैं. वो ये मानकर चल रहे हैं कि कोई गंभीर स्थिति पैदा नहीं होने वाली है और अगर होती भी है तो उससे उनके लिए कोई बड़ा खतरा नहीं होने वाला है..एक रिपोर्ट के मुताबिक यूएस और यूके ऐसे देश हैं जो युद्ध की स्थिति के लिए बिल्कुल तैयार नहीं हैं.. मगर ऐसा क्यों है, दुनिया में जंग छिड़ी है और वो इतने पॉजिटिव क्यों है..क्यों वो इस सोच के साथ जी रहे हैं कि उनके लिए ये कोई खतरा नहीं हैं..तो आपको बता दें कि इस मानसिकता को मनोविज्ञान की भाषा में 'ऑप्टिमिज्म बायस'कहा जाता है.