हिसार के पत्रकार अनूप कुंडू पर मानहानि और अवैध घुसपैठ का मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई जिला पुलिस द्वारा इसलिए की गई है क्योंकि अनूप ने उकलाना में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के गोदाम में खराब हो रही गेहूं की खबर को कवर किया था. वहीं एफआईआर में कहा गया है कि पत्रकार ने विभाग को बदनाम करने के लिए अपने चैनल पर फर्जी वीडियो चलाया. इससे पहले उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में मिड-डे मील में बच्चों को रोटी नमक खिलाए जाने की खबर प्रकाशित करने वाले पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. इसके बाद बिजनौर पुलिस ने पांच पत्रकारों के खिलाफ फर्जी खबर फैलाने का मामला दर्ज किया था.