Jammu Kashmir Cloudburst: आखिर कुदरत का कहर रुकने का नाम क्यों नहीं ले रहा? क्यों उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू कश्मीर में बादल फटने की घटनाएं बार-बार हो रही है क्योंकि ये आसमानी कहर ना केवल तबाही मचा रहा है बल्कि चारों ओर बर्बादी के निशान भी छोड़ रहा है. कहीं घर पानी में डूबे दिख रहे हैं तो कही सड़कें सैलाब के साथ बह गई है और इन्हीं हालातों के बीच लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू टीमों की जद्दोजहद जारी है...देखिए रिपोर्ट.