भारत दृष्टिबाधित टी- 20 विश्व कप में लगातार तीसरी बार बना चैंपियन

  • 10:40
  • प्रकाशित: दिसम्बर 20, 2022
फीफा वर्ल्ड कप से एक दिन पहले शनिवार को भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने बेंगलुरु में बांग्लादेश को हराकर धमाल मचाया. भारत ने फाइनल में दो सौ सतहत्तर रन बनाए, दो विकेट खोकर बीस ओवर में. फाइनल में बांग्लादेश ने एक सौ सत्तावन रन बनाए. तीन विकेट खोकर बीस ओवर में फाइनल में एक सौ बीस रन से भारत को जीत मिली.

संबंधित वीडियो