सीबीआई निदेशक के पद पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक हुई. प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में नए निदेशक के लिए संभावित नामों पर चर्चा हुई. हालांकि कोई फैसला नहीं हो सका और बैठक फिर होगी. सीबीआई पिछले चार महीनों से बिना किसी नियमित निदेशक के काम कर रही है. आम तौर पर निदेशक का कार्यकाल पूरा होने के एक महीने पहले ही अगले निदेशक का चुनाव हो जाता है लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब सीबीआई निदेशक को हटाए जाने के बाद नए निदेशक की नियुक्ति की जा रही है.