Monkeypox Virus से लड़ने के लिए WHO की तैयारी, बचाव के लिए तैयार किया एक्शन प्लान

  • 2:54
  • प्रकाशित: अगस्त 28, 2024

 

Mpox Virus Prevention Strategy: मंकीपॉक्स वायरस ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. धीरे-धीरे कर ये वायरल कई देशों में फैल रहा है..जिसके चलते WHO ने हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी है...वहीं लोगों में इसे लेकर काफी ज्यादा डर बैठा हुआ है..लेकिन अब WHO इसकी रोकथाम के लिए एक एक्शन प्लान लेकर आया है. WHO ने तेजी से फैल रहे एमपॉक्स वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए एक रणनीति तैयार की है. इसका उद्देश्य कॉर्डिनेटेड ग्लोबल, रीजनल और नेशनल प्रयासों के जरिए एमपॉक्स के प्रकोप को रोकना है. WHO की इस योजना की अवधि सितंबर 2024 से फरवरी 2025 तक की है.

संबंधित वीडियो