Monkey Pox Virus: जिसका डर था वही हुआ, भारत पहुंचा मंकीपॉक्स का 'शैतान' वैरिएंट, जानिए कितना खतरनाक

  • 4:28
  • प्रकाशित: सितम्बर 24, 2024

मंकीपॉक्‍स का खतरनाक वैरिएंट 'क्‍लेड 1 बी' भारत पहुंच गया है. यह बहुत तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है, जो कांगो सहित कई देशों में इन दिनों कोहराम मचा रहा है. भारत सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने मंकीपॉक्‍स के इस 'शैतान' वैरिएंट को रोकने के लिए काफी तैयारी की, लेकिन जिसका डर था वही हुआ मंकीपॉक्‍स के वैरिएंट 'क्‍लेड 1 बी' का पहला मामला भारत में दर्ज हो गया है. क्लेड 1बी स्ट्रेन मलप्पुरम जिले के एक 38 वर्षीय व्यक्ति में पाया गया है, जो हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात से भारत लौटा था. भारत, अफ्रीका के बाहर तीसरा देश बन गया है, जिसमें एमपॉक्स वायरस के क्लेड आईबी रूप के किसी मामले की पुष्टि हुई है.