SolarCity के 2017 में टेस्ला में विलय के बाद, भारतीय मूल के वैभव तनेजा ने Assistant Corporate Controller के रूप में टेस्ला के साथ शुरुआत की. उन्हें अगस्त 2023 में ज़ैच किर्खोर्न की जगह CFO बनाया गया. उनकी 139.5 मिलियन डॉलर सैलरी की हर तरफ चर्चा हो रही है. इस राशि का बड़ा हिस्सा स्टॉक ऑप्शन्स और इक्विटी अवार्ड्स के रूप में था, जो उन्हें प्रमोशन के बाद दिए गए थे. उनकी मूल सैलरी सिर्फ 400,000 डॉलर थी.