सोनभद्र के सैंकड़ों गांव में प्रदूषण ने लोगों की ज़िंदगी बर्बाद कर दी है. पानी में फ्लोराइड और मरकरी की मात्रा बढ़ गई है. लोग शरीर से कमज़ोर होते जा रहे हैं जो पैदा हो रहे हैं उनमें कई तरह की विकृति आ रही है. अजय सिंह ने एक ऐसे ही गांव का जायज़ा लिया. पहले वे वहां नवंबर 2014 में गए थे. दोबारा जून 2018 में गए. हम ये स्टोरी संसद सत्र के दौरान चलाना चाहते थे, ताकि सांसद इस मुद्दे को लेकर सदन और सरकार का ध्यान दिलाएं और लोगों के लिए वाकई कुछ करें. आप इस रिपोर्ट को देखिए, समझ आएगा कि जो ग़रीब है उसके साथ क्या हो रहा है.