नूपुर शर्मा के बयानों को लेकर के बवाल अभी भी थमा नहीं है. उनके खिलाफ एफआईआर जरूर हो गई है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई है, गिरफ्तारी नहीं हुई है. इन चीजों को लेकर जनता में चर्चा कुछ हद तक कम होने लगी थी कि आज नूपुर शर्मा सुप्रीम कोर्ट गई. उन्होंने अपील की कि उनके खिलाफ देशभर में चल रहे मामलों को दिल्ली में एकत्रित किया जाए. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मौखिक टिप्पणी करते हुए जमकर फटकार लगाई. लेकिन बड़ा सवाल है कि इस नफरत और कट्ट्ट्टरवाद का जिम्मेदार कौन है?