ममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का वक्त नजदीक आ गया है. राममंदिर के गर्भ गृह में स्थापित की जाने वाली प्रतिमा का चयन हो गया है. गर्भ गृह में मैसूर के अरुण योगीराज (Arun Yogiraj) की बनाई 51 इंच की प्रतिमा गर्भ गृह में स्थापित की जाएगी. अरुण योगीराज कर्नाटक के प्रसिद्ध मूर्तिकार हैं. उन्होंने मैसूर यूनिवर्सिटी से MBA किया है. वे सुप्रसिद्ध मूर्तिकार योगीराज के बेटे हैं. उनका पांच पीढ़ियों से मूर्ति बनाने का काम है. उन्होंने सुभाष चंद्र बोस की 30 फ़ीट ऊंची प्रतिमा बनाई है. नेताजी की ये प्रतिमा अमर जवान ज्योति पर मौजूद है.