बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2020) की तैयारियों के बीच एनडीए के घटक दलों में सीटों के बंटवारे को लेकर अब तक कोई अंतिम सहमति नहीं बन सकी है. सूत्रों के मुताबिक, सीटों के बंटवारे को लेकर सोमवार शाम को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) की मुलाकात है. इधर पार्टी के नेता संजय सर्राफ ने कहा है कि चिराग पासवान जो भी फैसला लेंगे वहीं पार्टी का फैसला होगा.