PM मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन (Biden) की वर्चुअल मीटिंग और 2+2 मीटिंग ने Russia-Ukraine War के मुद्दे पर तनावपूर्ण हो चले द्विपक्षीय रिश्तों के लिए बूस्टर का काम किया है. अमेरिका के वॉशिंटगटन डीसी (Washington DC) से भारत और एशिया एक्सपर्ट आत्मन त्रिवेदी (Atman Trivedi) ने बताया कि भयावह होने वाले युद्ध के अगले चरण दोनों देशों के संबंधों की क्या दिशा रह सकती है?