कहां है 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा मामले का मुख्य आरोपी लक्खा सिधाना?

  • 2:19
  • प्रकाशित: अप्रैल 11, 2021
26 जनवरी (26 January) को दिल्ली में हुई हिंसा (26 January Delhi violence) के मामले में फरार चल रहे 1 लाख रुपये के ईनामी लक्खा सिधाना (Lakkha Sidhana) ने ऐलान किया था कि, वो किसानों के समर्थन में केएमपी एक्सप्रेसवे (KMP Expressway) आएगा. दिल्ली पुलिस अलर्ट पर रही. हालांकि सिधाना केएमपी नहीं पहुंचा. बता दें कि सोशल मीडिया के जरिए सिधाना ने ऐलान किया था कि वो 9 अप्रैल को केएमपी एक्सप्रेसवे (KMP Expressway) पहुंचेगा, और 10 अप्रैल को किसानों के साथ एक्सप्रेसवे पर आंदोलन (Farmers movement) में बैठेगा.

संबंधित वीडियो