NDTV Khabar

कहां है 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा मामले का मुख्य आरोपी लक्खा सिधाना?

 Share

26 जनवरी (26 January) को दिल्ली में हुई हिंसा (26 January Delhi violence) के मामले में फरार चल रहे 1 लाख रुपये के ईनामी लक्खा सिधाना (Lakkha Sidhana) ने ऐलान किया था कि, वो किसानों के समर्थन में केएमपी एक्सप्रेसवे (KMP Expressway) आएगा. दिल्ली पुलिस अलर्ट पर रही. हालांकि सिधाना केएमपी नहीं पहुंचा. बता दें कि सोशल मीडिया के जरिए सिधाना ने ऐलान किया था कि वो 9 अप्रैल को केएमपी एक्सप्रेसवे (KMP Expressway) पहुंचेगा, और 10 अप्रैल को किसानों के साथ एक्सप्रेसवे पर आंदोलन (Farmers movement) में बैठेगा.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com