नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. गाजीपुर बॉर्डर पर विपक्षी दलों के नेताओं का आना-जाना भी लगा हुआ है. किसान भी जिद पर अड़े हैं कि वे कानून रद्द करवाकर ही घर जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में जीत किसानों की ही होगी. किसानों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये नहीं चाहते हैं कि किसान का बच्चा खुशहाल रहे, ये नहीं चाहते हैं कि किसान का परिवार खुशहाल रहे. ये किसान के खेतों को लेना चाहते हैं, किसान के पानी को लेना चाहते हैं, ये किसान का मालिकाना हक छीनना चाहते हैं.