Mumbai Terror Attack: मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) से NIA की टीम लगातार पूछताछ कर रही है. उसे अमेरिका से भारत लाए जाने के बाद 18 दिनों की रिमांड में लिया गया है. उससे आतंकी हमले के साथ-साथ इस पूरे षडयंत्र में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. हालांकि सूत्रों का दावा है कि ज्यादातर सवालों के जवाब में वो 'याद नहीं है', 'पता नहीं है' जैसे जवाब दे रहा है. ऐसे में उसे दोषी साबित करने में मुश्किल आ सकती है. लेकिन इस जांच के बीच बशीर शेख (Bashir Sheikh) नामक एक शख्स NIA के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता है. क्योंकि बशीर शेख वो शख्स है, जिससे तहव्वुर राणा का पुराना परिचय है.