महाराष्ट्र के पुणे में 18 मई को हुए पोर्शे हिट एंड रन केस (Porsche Hit and Run) में नाबालिग आरोपी ने पब में 12वीं पास होने का जश्न मनाया. शराब में 48 हजार रुपये उड़ाए. फिर नशे में चूर होकर पोर्शे लेकर निकला. जघन्य अपराध को देखते हुए पुणे पुलिस अब नाबालिग आरोपी पर बालिग आरोपी की तरह केस चलाना चाहती है. इसके लिए जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में अपील की गई है. आइए समझते हैं कि बोर्ड ने नाबालिग को किन-किन शर्तों पर और किन दलीलों के आधार पर जमानत दी थी.