स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने कहा है कि करीब 15 हज़ार नौजवानों को 28 फरवरी तक केंद्र के अलग-अलग विभागों में ज्वाइनिंग हो जाएगी. ये वो नौजवान हैं जिन्होंने स्टाफ सलेक्शन कमिशन 2015 बैच की परीक्षा अंतिम रूप से पास कर ली है. इनका रिज़ल्ट अगस्त 2017 में ही आ गया है. फिर भी अभी तक ज्वाइनिंग नहीं हुई है. कई विभाग छात्रों को बता ही नहीं रहे हैं कि आपकी ज्वाइनिंग कब होगी लिहाज़ा परेशान हैं. सीएजी हो, सूचना प्रसारण मंत्रालय हो या कृषि मंत्रालय हो. हमारी सीरीज़ के बाद एसएससी के चेयरमैन असीम खुराना ने अपनी वेबसाइट पर पत्र प्रकाशित किया है कि 28 फरवरी तक सबकी ज्वाइनिंग हो जाएगी. उन्होंने एक पत्र में बताया है कि पोस्टल विभाग के लिए चुने गए 5205 छात्रों को पत्र मिल जाएगा. इसके लिए सभी 13 पोस्टल सर्किल को आदेश चले गए हैं. बंगाल सर्किल ने अपनी वेबसाइट पर 398 नौजवानों की पोस्टिंग का ऐलान भी कर दिया है जबकि 12 जनवरी को आदेश गया था कि इनकी नियुक्ति पर रोक लगाई जाए. नौजवानों का कहना है कि ऐसी ही रोक अन्य विभागों में लगाई गई थी. जो हम अपनी तरफ कंफर्म नहीं कर सकते लेकिन इतनी देरी से छात्र बहुत परेशान हैं.