फिल्म ओह माई गॉड 2 (OMG 2) के निर्देशक अमित राय ने कहा कि, इस फिल्म का निर्देशन करते हुए दुविधा थी. जब आप दुविधा में होते हैं तो कई लोग आपके इर्द गिर्द होते हैं, जिनसे आप शेयर करते हैं. जब आपको लगता है कि आप पाथ ब्रेकिंग करने जा रहे हैं तो आप दुविधा में होते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आपके साथ-संगत के लोग इस बात को समझें.