हरियाणा अर्बन डेवलेपमेंट अथॉरिटी यानी हुडा की ढिलाई के चलते न्यू गुड़गांव की एक अहम सड़क नहीं बन पाई है। महज 3 किलोमीटर लंबी इस लिंक रोड की अहमियत इसलिए ज्यादा है क्योंकि यह न्यू गुड़गांव के नए सेक्टरों को गुड़गांव, मानेसर और द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ती है।