Air India Express के Cabin Crew कब काम पर लौटेंगे? | Sawaal India Ka | NDTV India

Air India Express News: एअर इंडिया एक्सप्रेस का संकट अभी टलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। हालांकि मैनेजमेंट ने क्रू मेंबर्स को अल्टीमेटम दे रखा है कि वो चार बजे तक नहीं लौटे तो उनकी नौकरी जा सकती है. यानी ठीक यही समय है जब मैनेजमेंट क्रू पर कोई फ़ैसला कर सकता है। फिलहाल 30 क्रू मेंबर्स बर्ख़ास्त किए जा चुके हैं। ये लोग सिक लीव पर चले गए थे जिन्हें नौकरी से निकाला गया है। इधर आज भी 85 फ़्लाइट्स रद्द की गई हैं। इसकी वजह से हज़ारों यात्री परेशान हैं। कुछ की दूसरी जगहों से कनेक्टिंग फ़्लाइट्स छूट रही हैं, कुछ के दूसरे ज़रूरी काम मिस हो रहे हैं।

संबंधित वीडियो