Bomb Threat: आज भी 11 Flights को धमकी भरी कॉल्स आई | Flight Threats | Aviation Safety | NDTV India

  • 3:43
  • प्रकाशित: अक्टूबर 19, 2024

Bomb Threat: आज भी 11 फ्लाइट्स को धमकी भरी कॉल्स आई इंडिगो की 5 फ्लाइट्स को धमकी, एयरइंडिया एक्सप्रेस की 1 फ्लाइट को और अकासा की 5 फ़्लाइट को धमकी सोमवार यानि 14 अक्तूबर से अब तक क़रीब 50 विमानों को धमकी मिल चुकी है गुरुवार को विदेश मंत्रालय कहा था कि विमानों को मिल रही धमकी की जानकारी और चिंता अमेरिका के साथ साझा की है. अगर इस धमकी पर कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई तो ये किसी बड़े हादसे का सबब बन सकती है. भारत में हर रोज करीब 4.50 लाख यात्री सफर करते हैं इन विमानों को धमकी सोशल मीडिया या ईमेल के जरिए दी जा रही हैं विमानों को छठे दिन लगातार धमकी दी गई

संबंधित वीडियो