Air India Express की 74 Flights रद्द, कुछ का समय बदला गया, यात्री परेशान

Air India Express ने सिक लीव (Sick Leave) पर गए अपने सभी कर्मचारियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. छुट्टी पर गए 25 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है. जयपुर से भी एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की कुछ उड़ानों पर असर पड़ा है, यात्री परेशान हैं, एक यात्री से बात की हमारी संवाददाता हर्षा कुमारी सिंह ने.

संबंधित वीडियो