रेलवे में अलग अलग श्रेणियों में 90,000 भर्ती आई है. तीन चार साल बाद इतनी बड़ी संख्या में भर्ती निकली है, मगर उम्र सीमा घटा देने और आईटीआई की शर्त जोड़ देने से छात्रों में नाराज़गी फैल गई. रेलवे ने आईटीआई की शर्त पर कोई फैसला नहीं किया है. इसके कारण बिना आईटीआई वाले छात्र जो कई साल से तैयारी कर रहे थे, अब परीक्षा से बाहर हो गए हैं.