सोमवार से शुक्रवार आ गया, मगर वित्त विभाग के मंत्री ने 3287 नौजवानों को नियुक्ति पत्र नहीं दिलवा सके, चैलेंज चैलेंज करने के इस ज़माने में अगर वित्त मंत्री 3287 नौजवानों को नियुक्त पत्र नहीं दिला सकते हैं तो फिर क्या चैलेंज. मेरा कहना है कि जिनके पास डिग्री है, जिन्होंने भारत सरकार की परीक्षा पास कर ली है, परीक्षा पास किए हुए दस महीने बीत गए हैं, उन्हें नियुक्ति पत्र क्यों नहीं मिल रहा है. 3287 लोग अगर किसी जगह जमा हो जाएं तो बड़ी सी रैली नज़र आने लगेगी, नेता कहने लगेंगे कि खूब भीड़ आई है, क्या किसी को इन 3287 नौजवानों का वोट नहीं चाहिए. इन्हें किस बात की सज़ा दी जा रही है.