शीला दीक्षित को पसंद थी दिल्‍ली में कांग्रेस के पुनरुत्‍थान की चुनौती

  • 4:18
  • प्रकाशित: जुलाई 20, 2019
शीला दीक्षित वो मुख्यमंत्री रहीं जिन्होंने दिल्ली की सूरत बदली, उसे आधुनिक इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर दिया. शनिवार को 81 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया. अपने तो अपने विपक्ष के नेता भी उनके जाने स्तब्ध दिखे. ये दुखद खबर मिलते ही ज़्यादातर लोग ना अपने आंसू रोक सके ना ही कदम. कुछ लोग अस्पताल पहुंच गये तो कुछ बाद में घर पहुंचे. आम से लेकर खास तक सब पहुंचे श्रद्धांजलि देने. प्रधानमंत्री मोदी, सोनिया गांधी और स्पीकर ओम बिड़ला भी. NDTV इंडिया की निधि कुलपति ने शीला दीक्षित से 22 अप्रैल 2019 को बात की थी. देखिए उस कार्यक्रम के कुछ अंश.

संबंधित वीडियो