दिल्ली प्रदूषण पर वायरल हो रहे गाने की इंस्पीरेशन क्या, खुद कलाकारों ने बताया

  • 12:04
  • प्रकाशित: नवम्बर 16, 2023
दिल्ली में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आज भी हवा का स्तर बेहद ख़राब है. इन्हीं हालात के मद्देनज़र एक Song इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे दो युवाओं ने Compose किया है, गाया है और वो भी दिल्ली की ही एक छत से. इस क्वावाली में ये बताया गया है कि दिल्ली कैसे एक प्रदूषण की काली चादर में लिपटती चली गई... और साथ ही ये भी कि. कैसे लोग ख़ासी, ब्रॉन्काइटिस और अस्थमा के शिकार होते चले जा रहे हैं... गाने में लोगों को दिल्ली आने से पहले अलर्ट किया गया है... दोनों युवा कलाकार निर्भय गर्ग और वासु शर्मा से NDTV ने बात की. (Video Credit: Vaasudevam, Nirbhay Garg)

संबंधित वीडियो