अभिनेत्री विद्या बालन की आने वाली फिल्म का नाम है 'तुम्हारी सुलु'. मुन्ना भाई के आरजे में एक बचपना था लेकिन इस में उमड़-उमड़ के जवानी है. रात का शो जो आरजे करतें हैं वो सुन के लगता है कि ये कुछ खेल है...जवानी भरा खेल है. दरअसल माइक में वो फुसफुसाते हैं एकदम आपको ये लगता है कि वो आपके करीब हैं. NDTV से मुलाकात में विद्या बालन ने अपनी आने वाली फिल्म के बारे में बात की.