ये फिल्‍म नहीं आसां : मिलिए 'तुम्‍हारी सुलु' की चुलबुली विद्या बालन से

  • 18:53
  • प्रकाशित: नवम्बर 18, 2017
ये फिल्‍म नहीं आसां में मिलिए बॉलीवुड की लेडी खान यानी विद्या बालन से. विद्या बालन की फिल्‍म तुम्‍हारी सुलु पर्दे पर है और अच्‍छा प्रदर्शन भी कर रही है. फिल्‍म में विद्या ने एक हाउस वाइफ और आर जे का किरदार निभाया है. विद्या ने अपने फिल्‍मी करियर में एक नेशनल अवार्ड जीता है और 5 फिल्‍म फेयर अवार्ड भी.

संबंधित वीडियो