स्पॉटलाइट: 'मिशन मंगल फिल्म एक अलग तरह की फिक्शन फिल्म है'

  • 35:03
  • प्रकाशित: सितम्बर 01, 2019
मिशन मंगल की सफलता के बाद फिल्म की अदाकारा विद्या बालन ने NDTV के खास कार्यक्रम स्पॉटलाइट में अपना अनुभव साझा किया है. उन्होंने कहा कि यह फिल्म अलग किस्म की फिक्शन फिल्म है. यह फिल्म पूरी तरह से साइंस और होम साइंस के बीच का मिश्रण है. इस फिल्म की मदद से हमनें उनको भी समझाया कि हमनें मंगल ग्रह तक कैसे रॉकेट भेजा है. विद्या बालन ने बताया कि इस फिल्म में काफी नया करने का मौका मिला.

संबंधित वीडियो