Rajasthan के नागौर में ये कैसा तालिबानी फरमान? सरपंच का हुक्का पानी किया बंद!

  • 6:01
  • प्रकाशित: दिसम्बर 23, 2023

राजस्थान (Rajasthan) के नागौर (Nagaur) जिले से खाप पंचायत के तालिबानी फरमान का मामला सामने आया है. नागौर के दांतीणा ग्राम में पंचों ने मिलकर तालिबानी फरमान जारी करते हुए गांव के सरपंच सहित करीब 50 लोगों का हुक्का-पानी बंद कर दिया. यही नहीं भरी पंचायत में सरपंच को एक पैर पर खड़ा रखा गया और उस पर पांच लाख का जुर्माना भी थोप दिया गया. इस मामले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. पीड़ित सरपंच ने 12 दिसंबर को पांचौड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया है.

संबंधित वीडियो