12 मई को वित्त मंत्रालय का बयान छपता है कि भारत में अमीर तबके की तुलना में कम आमदनी वाले तबके पर महंगाई का कम असर पड़ा है. क्या मंत्रालय यह कहना चाह रही है कि महंगाई से अमीर परेशान हैं, ग़रीबों या आम लोगों पर कम असर है? सुशील महापात्रा दिल्ली के एक ढाबे पर गए. ढाबे वाले ने कहा कि महंगाई की मार दोतरफा है. दाम बढ़ाते हैं तो ग्राहक नहीं आते, नहीं बढ़ाते हैं तो कमाई नहीं होती.