मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने की ख़बर को ग़लत बताया है. उन्होंने कहा कि न तो वो कांग्रेस में शामिल हुई हैं और न ही वो कांग्रेस का प्रचार करेंगी. शनिवार को सपना के कांग्रेस में शामिल होने की ख़बर आई थी. उनकी प्रियंका गांधी के साथ फ़ोटो भी सामने आई थी. हालांकि कांग्रेस ने सबूत के तौर पर उनका सदस्यता फ़ॉर्म पेश किया है.