लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राजनीतिक पार्टियों में हार को लेकर मंथन शुरू हो गया है. शनिवार को एनसीपी ने चुनाव में हार की समीक्षा को लेकर मैगा बैठक बुलाई. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. बैठक से निकलने के बाद एनसीपी नेता गणेश नाईक ने एनडीटीवी से कहा कि जितने नेता हारे उनमें से 90 फीसदी उम्मीदवारों का मानना है कि उनकी हार ईवीएम की वजह से हुई है. चुनाव से पहले देश में मोदी विरोधी माहौल था लेकिन जो परिणाम आया वो उलट था. ऐसे में ईवीएम पर शक तो होता ही है.