चीन में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद से ही दक्षिण कोरिया ने इसके खिलाफ जंग लड़नी शुरू कर दी थी. चीन में कोरोना वायरस की ख़बर आते ही दक्षिण कोरिया की चार निजी कंपनियों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के पैमाने के हिसाब से टेस्ट किट का निर्माण शुरू कर दिया था. इस कारण समय रहते दक्षिण कोरिया के पास इतने टेस्ट किट हो गए कि एक दिन में 10,000 सैंपल की जांच की जा सकती थी. अब इसकी क्षमता बढ़ कर एक दिन में 15000 सैंपल जांच करने की हो गई है. दक्षिण कोरिया अपने पुराने अनुभवों से सीख चुका था. इस बार उसने समय रहते अपनी तैयारी पूरी कर ली थी.