यूनियन बजट में भारतीय रेलवे का भी जिक्र होगा. आखिर 2019-20 में भारतीय रेलवे किस दिशा में आगे बढ़ेगी. कमाई बढ़ेगी या घटेगी. रेल मुसाफिरों को मिलेंगी सुविधाएं या फिर बढ़ेगा निजी निवेश. ऐसे ही तमाम सवालों के जवाब आज मिलेंगे. लेकिन सवाल यह भी है कि बुनियादी सुविधाओं के हाल बेहद खस्ता हैं. ट्रेनें वक्त पर नहीं चलती हैं. सफाई भी एक बड़ा मुद्दा है. रेलवे बजट से पहले एनडीटीवी ने रेल मुसाफिरों से इस संबंध में बातें की. यात्रियों ने कहा रेलवे में धीमा सुधार हो रहा है. सुरक्षा व्यवस्था और सफाई पर भी सुधार होना चाहिए. देखिए यह खास रिपोर्ट...