वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में इज ऑफ लिविंग पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अधिकतर काम, कम से कम शासन का सिद्धांत पर काम कर रही है. हमारी सरकार में डिजीटल पेमेंट को बढ़ावा मिला है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि भारत प्रदूषण रहित हो. उन्होंने यह भी कहा कि एलईडी बल्ब से 18,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की बचत हुई.