मधुमेह यानी डायबिटीज (Diabetes) के चलते आंखों में सूखापन (Dry Eyes), धुंधलापन, मोतियाबिंद और रेटिना (Cataract And Retina) को प्रभावित करने वाली डायबिटिक रेटिनोपैथी (Diabetic Retinopathy) जैसी गंभीर तकलीफें हो सकती हैं. मधुमेह से प्रभावित 20% से 40% लोगों में रेटिनोपैथी की शिकायत हो सकती है. एनडीटीवी सेहत वेहत (NDTV Sehat Vehat) के इस वीडियो में डायबिटिक रेटिनोपैथी (Diabetic Retinopathy) से जुड़े सवालों पर अनिता शर्मा (Anita Sharma) ने बात की डॉ. पवन गुप्ता (Dr Pawan Gupta), से बात की.