ये 4 बीमारी होने पर बार-बार आता है पेशाब | Causes of Frequent Urination | Read

  • 2:53
  • प्रकाशित: जनवरी 24, 2024

Frequent urination Causes: बहुत से लोगों को बार-बार पेशाब आने की समस्या होती है, जिसे मेडिकल में पॉल्यूरिया कहा जाता है. फ्रीक्वेंट यूरीन की समस्या कई कारणों से हो सकती है. इस कंडिशन से जुड़े कारणों, लक्षणों को समझना जरूरी है. यहां उन बीमारियों के बारे जान लीजिए जो बार-बार पेशाब आने के का कारण बनती हैं. अगर किसी में लगातार या बार-बार पेशाब जैसे लक्षण दिखाई देते हैं तो समझ जाएं कि आपको ये 4 बीमारियां हैं. एनडीटीवी सेहत वेहत (NDTV Sehat Vehat) की टीम से अनिता शर्मा (Anita Sharma) बता रही हैं उन बीमारियों के बारे में.

संबंधित वीडियो