Bihar Business Connect: बिहार में चल रही इन्वेस्टमेंट समिट के दूसरे दिन वहां अदाणी समूह के निदेशक प्रणव अदाणी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि बिहार में अदाणी समूह निवेश की संभावनाएं देख रहा है। फिलहाल एक करोड़ रुपये के सीमेंट कारखाने की योजना है। ऊर्जा क्षेत्र में भी संभावनाएं देखी जा रही हैं. उनसे ये बातचीत की हमारे सहयोगी प्रभाकर कुमार ने।