अमेरिका ने यूएनजीए (UNGA) में युद्धविराम के ख़िलाफ़ वोट किया है वहीं दूसरी तरफ़ अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने इज़रायली पीएम (Israel PM) को कड़ी चेतावनी भी दी है. बाइडेन ने कहा है कि जिस तरीक़े से इज़रायल ग़ाज़ा पर ताबड़तोड़ बमबारी कर रहा है उसकी वजह से वह तेज़ी से अंतर्राष्ट्रीय समर्थन खोता जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान के क्या मायने हैं, इस बारे में यहां विस्तार से समझिए.