Rapid World Chess Champion बनने वाली Koneru Humpy ने NDTV से EXCLUSIVE बातचीत में क्या बताया?

  • 9:01
  • प्रकाशित: दिसम्बर 29, 2024

Grandmaster Koneru Humpy Rapid World Chess Champion: कोनेरू हम्पी ने रैपिड चेस वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया की आइरीन सुकंदर को हराकर उन्होंने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. ​​हम्पी के लिए यह दूसरा मौका है जब उन्होंने रैपिड चेस वर्ल्ड चैम्पियनशिप खिताब जीता है. इससे पहले उन्होंने 2019 में जॉर्जिया में यह खिताब जीता था