Press and Registration of Periodicals Bill 2023 पर क्या बोले अनुराग ठाकुर?

  • 4:27
  • प्रकाशित: दिसम्बर 21, 2023

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में Press and Registration of Periodicals Bill, 2023  को विचार और पारित करने के लिए पेश किया. इस बिल पर बहस करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 'यह बिल औपनिवेशिक शासकों द्वारा शक्तियों को केंद्रीकृत करने के लिए लाए गए 1867 के कानून की जगह लेगा. नया विधेयक पुराने कानून के कुछ प्रावधानों को अपराध की श्रेणी से हटा देगा और व्यापार करने में आसानी में मदद करेगा.'

संबंधित वीडियो