World Stroke Day 2023 | सबसे खतरनाक होता है ये वाला ब्रेन स्‍ट्रोक, कैसे पहचानें

  • 3:23
  • प्रकाशित: अक्टूबर 29, 2023
World Stroke Day 2023 | Types of Stroke: मस्तिष्क में रक्त का प्रवाह सही ढंग से न होना ब्रेन स्ट्रोक का कारण बन सकता है. ऐसी स्थिति में मस्तिष्क को ऑक्सीजन की सप्लाई सही ढंग से नहीं मिल पाती. ऑक्सीजन और ब्लड सप्लाई में बाधा आने से ब्रेन सेल्स डेड होने लगते हैं. कई बार दिमाग की नसें फटने की स्थिति बन जाती है. ब्रेन स्ट्रोक कई तरह का होता है, लेकिन इनमें सबसे खतरनाक कौन सा टाइप है यह जानने के लिए एनडीटीवी सेहत वेहत की टीम से अन‍िता शर्मा (Anita Sharma) ने बात की डॉक्‍टर संजय कुमार चौधरी (Dr. Sanjay Kumar Choudhary, Sr. Consultant, Neurologist, Institute of Brain And Spine, Delhi) से. आप भी देखें वीडियो.

संबंधित वीडियो