पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव के दौरान कई जगहों पर हिंसा हुई है.जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है.दक्षिण 24 परगना ज़िले में एक घर को आग के हवाले कर दिया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई.सीपीएम का दावा है कि ये लोग उनके समर्थक थे.आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर है.वहीं उत्तर 24 परगना में एक बीजेपी कार्यकर्ता पर चाकू से हमला किया गया है.आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर है.यहां उपद्रवियों ने बैलेट पेपर को आग लगाने की कोशिश की.वहीं कूचबिहार ज़िले में एक मतदान केंद्र के बाहर एक बम धमाके में 20 लोग घायल हुए.