हमेशा विवादों में घिरी रहने वाली और फ़र्ज़ी संत करार दी गई राधे मां की थाने में खातिरदारी पुलिसवालों को भारी पड़ी. एक तस्वीर में दिल्ली के एक थाने में एसएचओ राधे मां के सामने हाथ जोड़े खड़ा था और उसकी कुर्सी पर विराजमान थी राधे मां. मामला तूल पकड़ता देख पुलिस के आला अफ़सर हरकत में आए. विवेक विहार थाने के एसएचओ संजय शर्मा का तबादला करके शाहदरा की पुलिस लाइन भेज दिया गया और पांच पुलिसवालों का भी तबादला कर दिया.